-आज गौशाला के निरीक्षण के लिए उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्यामनंदन सिंह कानपुर पहुंचे।जहां गौ सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष ने सचेंडी के भौंती क्षेत्र में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया।गौशाला निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह गौशाला में फैली अनियमिताओं व खामियों को देखकर भड़क उठे। उन्होंने गौशाला कमेटी व गौशाला के मैनेजर को जमकर फटकार लगाते हुए,जल्द से जल्द इन खामियों को दूर करने के लिए निर्देश दिए।भौंती गौशाला मैं सालों से बंद पड़े सीएनजी गैस प्लांट व गोबर गैस प्लांट को देखकर अध्यक्ष जी बुरी तरह आक्रोशित हो गए।उन्होंने कमेटी को इन खामियों को दूर करने के लिए सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।वहीं दूसरी ओर गौशाला कमेटी के पूर्व पदाधिकारियों ने मौजूदा पदाधिकारियों पर गौशाला की जमीन कब्जाने व गौशाला के नाम पर सरकार द्वारा दी हुई धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया। इसके अलावा वहां उपस्थित कई गौ रक्षकों ने भी मौजूदा गौशाला कमेटी पर नाराजगी जताते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।कई लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह के सामने मौजूदा गौशाला कमेटी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की।वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्यामनंदन सिंह ने कहा मौजूदा कमेटी के विरुद्ध जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है।उन सभी शिकायतों को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी और दोषी साबित होने पर कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।
गौशाला के निरीक्षण के लिए उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्यामनंदन सिंह कानपुर पहुंचे