घूस लेने के गम्भीर आरोप गाँजा बेचने वाली महिला ने सिपाही राशिद अली पर लगाये 20 हजार घूस लेने का आरोप

कानपुर


सचेंडी पुलिस फिर लगे घूस लेने के गम्भीर आरोप गाँजा बेचने वाली महिला ने सिपाही राशिद अली पर लगाये 20 हजार घूस लेने का आरोप महिला ने बताया कि थाने के ठीक सामने मेरी छोटी सी पान मसाले की दुकान है जिसमे मैं गांजा बेचती हूँ और ये सभी थाना वाले जानते है आज मुझे गांजा बेचते हुये 5 पैकेट के साथ पुलिस ने पकड़ लिया पर मेरे लड़के को थाने उठा ले गयी उनके बाद थाने में तैनात सिपाही राशिद और एक सिपाही आया और मुझसे 20 हजार रुपये लेकर ये कहा कि 5 पुड़िया में तुम्हारे बेटे आजाद का चालान कर दूंगा शाम तक छूट जाएगा और ये बात किसी न कहना वरना गम्भीर आरोपो ने जेल भेज दूंगा मेरा बेटा मन्द बुद्धि का है जब मैंने थाने में जाकर शिकायत की तो मेरी कोई सुनवाई नही की जा रही है वन्ही जब एसपी0 ग्रामीण से जानकारी की गई तो एसपी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है अगर सिपाही दोषी पाया जाता है तो कार्यवाही की जाएगी।