गुड्डू ने उसकी दुकान में कब्जा कर लिया

 कानपुर में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताते चलें कि बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बेगमपुरवा में रहने वाला मोहम्मद रईस जो पेशे से गैस वेल्डिंग का काम करता है। उसे कुछ रुपयों की जरूरत पड़ी। तो उसने क्षेत्र के ही गुड्डू नाम के व्यक्ति से चालीस हजार रुपये कर्ज के रूप में मांगे। लेकिन निर्धारित समय के अनुसार वह उसे वापस ना कर सका। पीड़ित की बहन का आरोप है कि, जिसके बाद गुस्साए गुड्डू ने उसकी दुकान में कब्जा कर लिय। और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। गुड्डू के डर से वह अपनी बहन के घर में ही रहने लगा। लेकिन आज सुबह जब वह किसी काम से अपनी दुकान के आस पास पहुंचा। तो गुड्डू ने उस पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। किसी तरह क्षेत्रीय लोगों ने पीड़ित रईस को जिला अस्पताल उर्सला में लाकर भर्ती करवाया। जहां पर वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस कदर जल चुका है। कि उसे हम आपको दिखा भी नहीं सकते वहीं डॉक्टरों की माने तो पीड़ित रईस पिचहतर जल चुका है। और अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। वहीं परिजनों ने काम कामिनी बेगम, गुड्डू, इकबाल और सलीम के खिलाफ नामजद रिपोर्ट बाबूपुरवा थाने में लिखवाई है। और अब परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।