गुटका कारोबारी के भतीजे आयुष खेमका पर युवती से रेप के मामले में नया मोड़ आ गया है.मामले में कारोबारी के परिवार को ब्लैकमेल कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनमें एक कथित रेप पीड़िता का प्रेमी है जो मामले को सेटल करने के लिए कारोबारी के परिवार से 5 करोड़ की रकम मांग रहा था. रकम ना देने पर उनके आरोपी बेटे को कठोर सजा दिलवाने की धमकी दे रहा था.जिस पर आरोपी आयुष खेमका के परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने एक लाख रुपए के साथ विक्की कुकरेजा और उसके साथी आरिफ को मौके से गिरफ्तार कर लिया. आयुष के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को पहले साजिश के तहत लड़की ने प्रेम जाल में फंसाया बाद में वे उसे ब्लैकमेल करने लगी और शादी करने का दबाव बनाया. इंकार करने पर उसे रेप के मामले में फंसा दिया. रेप की एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही विक्की कुकरेजा और आरिफ उन पर मामले को सेटल करवाने का प्रेशर बना रहे थे.जिसके लिए वह भारी भरकम रकम की मांग कर रहे थे. पिछले दिनों पुलिस ने रेप के आरोप में आयुष खेमका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद एक बार फिर दोनों मामले में समझौता कराने और आयुष को बचाने के नाम पर 5 करोड़ की रकम की मांग कर रहे थे
वही इस पूरे मामले में एसपी वेस्ट का कहना है कि आज शाम 112 नंबर पर सुनील खेमका का फ़ोन आया था कि दो लोग उनसे पैसे वसूलने की कोशिस कर रहे है जब पुलिस मौके पर पहुची तो विक्की कुकरेजा और मो आरिफ नाम के दो व्यक्ति मिले सामने आया कि पूर्व में एक मुकदमा दर्ज था उसमें ये लोग समझौता करवाने के नाम पर 5 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे। इनको गिरफ्तार किया गया है उनके पास से एक गाड़ी एक अवैध तमंचा और कुछ पैसे बरामद किया गया है। जो कि वादी के अनुसार उन्होंने तत्काल अरेंज करके दिया था।