कानपुर नगर
इसाई समाज द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया कि भारतीय
संविधान में सभी धर्मो को बराबरी का दर्जा मिला हुआ है लेकिन मसीही समाज को तथा धर्म को अपमानित किया जा रहा है।
ज्ञापन देते हुए पास्टर्स एसो0 के महासचिव जितेन्द्र सिंह ने कहा कि 25 दिसम्बर को एक टीवी चैनल
पर फराह खान, बाॅलीवुड दिाकारा रवीना टंडन व भारती सिंह ने मसीह धर्म के पवित्र शब्द हलोलुईया को बहुत ही भददे
ढंग से प्रस्तुत करते हुए उसका उपहास किया जो समाज में मसीही समाज के विरूद्ध धृणा फैलाने का प्रयास है और इससे पूरे
देश के मसीह समाज के लोगो की भावनाये आहत हुई है। उन्होने कहा यदि इस पर माफी नही मांगी गयी तो इनपर मुकदमा दर्ज
कर कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर अजीत एंडसन, अनिल गिलबर्ट, एबी सिंह, संजय राज, पादरी प्रदीप राव, हन्याय पानी,
राकेश मैसी आदि मौजूद रहे।