नागरिक संशोधन कानून को रद्द करने की मांग

कानपुर नगर


उ0प्र0 की वामपंथी पार्टियो के राजयव्यापी अवाहन पर 13 सूत्री मांगो को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा गया कि विभाजनकारी भय का पर्याय बने तथा संविधान को तहस नहस करने वाले इस
नागरिक संशोधन कानून को रदद किया जाये साथ ही एनआरसी लागू करने की योजना को भी निरस्त किया जाये।
            कहा गया कि सीएए के पारित होने के बाद हुई हिंसा की न्यायिक जांच कराई जाये तथा पुलिस प्रशासन की भूमिका
भी उसमें शामिल की जाये क्योंकि भरपाई के नाम पर की जा रही जबरिया और गैर कानूनी कार्यवाही को तत्काल रदद किया जाये।।
कहा वाराणसी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे वामपंथाी दलों और सिविल सोसाइटी के नेताओं तथा कार्यकर्ताटो पर लगायी गयी धाराओ
को हटाया जाये वहीं पुलिसिया कार्यवाही में मृतको के परिजनो को मुआवजा दिया जाये साथ ही सम्पत्तियों के नुकसान के नाम पर
हो रही भरपाई के सम्बन्ध में लोगो को परेशान न किया जाये। कहा गया कि कानपुर में पकडे गऐ निर्दोष नागरिको को तत्काल रिहा
किया जाये। ज्ञापन देने में शाकिर अली उस्मानी, रवि तिवारी, राजकिशोर, उमाकंात मीनाक्षी सिंह, अमित केसरवानी आदि मौजूद रहे।