कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में बने पीएसआइटी इंजीनियरिंग कालेज में बीबीए के छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली | छात्र के आत्महत्या की खबर जब दूसरे छात्रों को मिली तो हड़कंप मच गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि छात्र पढाई को लेकर काफी तनाव में था,जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया |
पीएसआइटी इंजीनियरिंग कालेज के हॉस्टल में रहने वाला बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र ऋषभ पढाई को लेकर मानसिक तनाव में था | रविवार को ऋषभ बॉयज हॉस्टल की चौथी मंजिल पर पहुंच गया और उसने वंही से छलांग लगा दी | कालेज के हॉस्टल में रहने वाले दूसरे छात्रों को जब इसकी जानकारी हुयी तो हड़कंप मच गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके साथी छात्रों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बताया कि छात्र के कमरे से कुछ मेडिसीन मिली है जिससे लगता है कि वो मानसिक अवसाद से ग्रस्त था | मृतक छात्र के पिता से बात हुयी है उन्होंने किसी तरह का कोई शक जाहिर नहीं किया है | छात्र के कमरे से एक एक सुसाइड नोट मिला है जिसमे उसने किसी को दोषी नहीं ठहराया है |