पुलिस की मिलीभगत से टैंकरों से डीजल पेट्रोल चोरी करके सरकार के राजस्व पर डांका

कानपुर सचेंडी थाने की कुछ दूरी पर रोड के किनारे पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम भारत पेट्रोलियम के टैंकरों से पेट्रोल डीजल चोरी करके सरकार के राजस्व व जनता की गाढ़ी कमाई पर डांका डाला जा रहा है इससे पहले भी ने पेट्रोल डीजल चोरी की खबर चली थी जिसका संज्ञान जिला प्रशाशन ने लिया था और एसीएम  को एक टीम गठित करके कराया था छापेमारी जिसमे कई बाड़ो से हजारों लीटर पेट्रोल और डीजल बरामद हुआ था पर क्षेत्रीय पुलिस पर कोई भी कार्यवाही नही की गई थी जिसके कारण पुलिस ने जिलाप्रशाशन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए फिर से सचेंडी पुलिस ने अवैध कारोबार शुरू करवा दिया और  जब पहले मीडिया ने डीजल पेट्रोल चोरी का खुलासा किया था उस वक्क्त  सचेंडी  पनकी में कई जगहों पर पेट्रोल डीजल चोरी का अवैध कारोबार फल फूल रहा था फिर सचेंडी में पुलिस की मिलीभगत से  ये अवैध कारोबार फल फूल रहा है   इस चोरी से सरकार के राजस्व पर डांका तो पड़ता ही है जनता की गाढ़ी कमाई पर भी पड़ रहा है क्योंकि टैंकरों से जब पेट्रोल डीजल चोरी हो जाता तो पेट्रोल टँकी पर पेट्रोल डीजल कम निकलता है जिसको पूरा करने के लिये डीजल पेट्रोल टँकी वाले आम जनता को पेट्रोल डीजल कम देते है इससे आम जनता की जेब कटती है इस पूरी खबर को जब  टीम कवरेज कर रही थी तो तेल माफियाओ ने डराने और धमकाने की कोशिश की पर midiya हमेशा आम जनता की भलाई के लिये खबर दिखाता है इस पूरे प्रकरण पर जिलाधिकरी ने क्षेत्रयी पुलिस पर जल्द कार्यवाही करने को कहा है पर क्या ऐसा होगा ?