कानपुर
भीषण सर्दी और कोहरे के कारण सडक हादसों में वृद्धि हुई है।
रविवार की देर रात एक मार्ग दुघर्टना में जहां गोपाल नगर कानपुर
निवासी एक युवक की मौत हो गयी तो वहीं तीन अन्य गंभीर रूपसे
घायल हो गये। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात चार दोस्त
उन्नाव से अपने बोलेरो से कानपुर गोपाल नगर के लिए रवाना हुऐ।
चूंकि हाइवे पर घना कोहरा होने के कारण बोलेरो चालक को सडक
साफ नही दिखायी दे रही थी। बताया जाता है कि त्रिभुवन खेडा के
पास स्ािित पुलिया पर पहुंचते ही बोलेरो अनियंत्रित होकर पलिया से
नीचे जा गिरी। घायलों में किसी एक युवक ने किसी प्रकार पुलिस को
मोबाइल कर सूचना दी जो जाजमऊ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची
और चारो गाडी में फंसे युवकों को किसी प्रकार बाहर निकाला तथा
तत्काल जिला अस्पताल भेजा। हादसे में गोपाल नगर निवासी 38
वर्षीय विवेक अवस्थी पनुत्र राम किशोर अवस्थी की मौत हो चुकी थी
जाजमऊ चैकी इंजार्च राज कुमार सरोज द्वारा बतायागया कि बोलेरो
सवार युवक उन्नाव से कानपुर आ रहे थे। उन्होने बताया कि हादसे में
गोपाल नगर के ही 34 वर्षीय अजय शुक्ला, 32 वर्षीय अनूप कुमार व
40 वर्षीय महेंद्र सिंह सेंगर भी गंभीर रूप से घायल हो गये, सभी दोस्त
उन्नाव में अपने किसी मित्र के यहां गये थे तथा वहां से वापस कानपुर
आ रहे थे।